Uttar Pradesh, India 9.00 am - 6.00 pm
info@ivlinternationallimited.com +91 945 672 6418

Financial Policy

Our Financial Policy

Financial Policy

  • जमाकर्ता द्वारा जमा की गई धनराशि पर FD की तिथि के 6 माह बाद अधिकतम जमा धनराशि का 80% तक ऋण ले सकेंगे। दो माह तक लिये गए ऋण पर कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा । दो माह से अधिक होने पर RBI के नियमानुसार ब्याज देना पड़ेगा।
  • जमाकर्ता द्वारा जमा की गई धनराशि पर एक बार ही ब्याज मुक्त ऋण ले पायेगा। दोवारा ऋण लेने पर RBI के नियमानुसार जो भी धनराशि होगी उस पर ब्याज लिया जायेगा।
  • यदि कोई व्यक्ति जमा राशि पर ऋण लेता है और उसे समय पर अदा नहीं करता है तब शेष राशि व्याज सहित समय अवधि पूर्ण होने पर जमाकर्ता को वापस कर दी जायेगी।
  • F.D कम से कम 10000/- व अधिकतम जमा धनराशि की कोई सीमा नहीं है।
  • FD मे जमा धनराशि को 8 वर्ष 6 महीने मे दो गुना वापस किया जायेगा।
  • यदि किसी जमाकर्ता की मृत्यु हो जाती है तब जमाकर्ता द्वारा नामित व्यक्ति को जमा धनराशि का भुगतान 15 दिन से 90 दिन के भीतर कर दिया जायेगा।
  • यदि कोई जमा कर्ता अपनी पॉलिसी रकम वापस लेना चाहता है तब वह जमा दिनाक से 6 माह बाद अपनी जमा धनराशि का नियमानुसार 90% तक ही वापस मिलेगा ।
  • R.D. की धनराशि कम से कम 500/- प्रतिमाह होनी चाहिये। समय अवधि 10 वर्ष। यदि जमाकर्ता R.D. को सरेंडर करना चाहता है तो वह दो वर्ष पूर्ण होने पर ही सरेंडर कर सकता है।
  • RD या FD पर जमा राशि के आधार पर लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है। ओवरड्राफ्ट/लोन अगेंस्ट डिपॉजिट: 1. RD पर लोन: 60 % तक जमा धनराशि पर लोन लिया जा सकता है। 2. FD पर लोन: 80% तक जमा धनराशि पर लोन लिया जा सकता है। 3. ब्याज दर: 9%-15% प्रति वर्ष। 4. लोन अवधि: 6 महीने से 5 साल तक। 5. प्रोसेसिंग फीस: 0.5%-2% तक। लोन लेने के लिए शर्तें 1. जमा धनराशि की अवधि कम से कम 6 महीने होनी चाहिए। 2. जमा धनराशि की रकम न्यूनतम ₹10,000 होनी चाहिए। 3. लोन के लिए आपको IVL INTERNATIONAL LIMITED के नियमों और शर्तों को पूरा करना होगा। समय: लोन लेने के लिए आपको IVL INTERNATIONAL LIMITED में आवेदन करना होगा, जिसमें आमतौर पर 2-7 दिन लगते हैं। लोन स्वीकृति के बाद, आप लोन राशि का उपयोग कर सकते हैं। Director IVL INTERNATIONAL LIMITED
Contact Us

If you have any questions about this Privacy Policy, please contact us at info@ivlinternationallimited.com